उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाट्सऐप जासूसी मामला: राहुल पर श्रीकांत शर्मा का पलटवार, 'इनको बयान देने की बीमारी' - यूपी कांग्रेस

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर वाट्सऐप जासूसी कराए जाने के आरोप लगाया है. इस पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की कोशिश है, कांग्रेस के कारनामों के कारण ही आज आधी कांग्रेस जेल में है और आधी बेल पर.

मंत्री श्रीकांत शर्मा ने की टिप्पणी.

By

Published : Nov 1, 2019, 7:51 PM IST

लखनऊ: देश के चुनिंदा लोगों के वाट्सऐप की जासूसी होने का मामला उत्तर प्रदेश तक पहुंच गया है. कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार पर वाट्सऐप जासूसी कराए जाने के आरोपों पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की कोशिश है, कांग्रेस के कारनामों के कारण ही आज आधी कांग्रेस जेल में है और आधी बेल पर. इस षड्यंत्र का केंद्र कांग्रेस मुख्यालय है.

मंत्री श्रीकांत शर्मा ने की टिप्पणी.
कांग्रेस का आरोप
ज्ञात हो देश के कुछ चुनिंदा लोगों के वाट्सऐप की जासूसी कराने का मामला कुछ दिन पहले सामने आया था. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर वाट्सऐप जासूसी कराए जाने के आरोप लगाया है.
प्रवक्ता ने दिया बड़ा बयान
योगी सरकार के मंत्री और प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि षड्यंत्र के तहत सरकार को बदनाम किया जा रहा है. षड्यंत्र का सेंटर कांग्रेस मुख्यालय है. राहुल गांधी की देखरेख में कांग्रेस की डर्टी टिप्स टीम काम कर रही है. राहुल गांधी केवल बयान देते हैं, उन्हें बयान देने की बीमारी है. राहुल गांधी को बयान देने से पहले चिंतन करना चाहिए कि जब वह सरकार में थे तब प्रणब मुखर्जी, तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह, वित्त मंत्री समेत कई अन्य महत्वपूर्ण लोगों की जासूसी कराई थी.
राहुल गांधी सरकार के रूप में फेल
श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी का यह फ्रस्टेशन है. राहुल गांधी सरकार के रूप में फेल हुए हैं. एक अध्यक्ष के रूप में भी फेल हुए हैं. सरकार में रहकर कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया. इनकी सरकारों के काले कारनामे की वजह से चिदंबरम जेल में हैं. काले कारनामों की वजह से ही आधी कांग्रेस जेल में है और आधी कांग्रेस बेल पर है. राहुल गांधी भी पांच हजार करोड़ के घपले में पचास हजार रुपये के मुचलके पर जमानत पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details