लखनऊ: प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने मंगलवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण सहित लीडा, सीडा, पिकप, इटप, गवर्नमेंट प्रेस एवं यूपीएफसी के कार्यों की समीक्षा की.
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के कामकाज की समीक्षा, मंत्री ने दिये ये निर्देश - lucknow news
यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के कामकाज की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि छोटे भूखण्ड के आवंट की प्रक्रिया तत्काल प्रारम्भ की जाए.
![गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के कामकाज की समीक्षा, मंत्री ने दिये ये निर्देश minister satish mahana](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10302728-thumbnail-3x2-pppp.jpg)
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि छोटे भूखण्ड के आवंट की प्रक्रिया तत्काल प्रारम्भ की जाए. गीडा में बैंकों द्वारा औद्योगिक इकाइयों को लोन नहीं दिया जा रहा हो तो बड़े बैंकों के मुख्यालय को लोन देने हेतु पत्र भेजा जाए.
गवर्नमेंट प्रेस की व्यवस्था करने के निर्देश
मंत्री सतीश महाना ने गवर्नमेंट प्रेस की समीक्षा के बाद निर्देश दिये कि आगामी छह माह में एक अच्छे गवर्नमेंट प्रेस की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए. साथ ही विभिन्न औद्योगिक विकास प्राधिकरण के कार्य गवर्नमेंट प्रेस से कराये जाएं. उन्होंने कहा कि गवर्नमेंट प्रेस की मार्केटिंग भी की जाए. बैठक में अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास विभाग सहित मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा व लीडा उपस्थित थे.