लखनऊ: मत्स्य विकास विभाग का कैडर रिव्यू होगा. कैंप लगाकर तालाबों का पट्टा किया जाएगा. यह दस साल के लिए होगा. ये बातें अफसरों संग बैठक में मंत्री डा संजय कुमार निषाद ने कहीं.
मंत्री ने समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मत्स्य पालन को बढ़ावा दिया जाए. इससे मछुआ समुदाय की आय को बढ़ाने के लिए निर्धारित 100 दिनों की कार्ययोजना को अमली जामा पहनाया जा सके. कार्य के प्रति अधिकारियों और कर्मचारियों की जबाबदेही तय की जाएगी.
अपनी जिम्मेदारियों और लक्ष्यों को समय पर पूरा न करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी. अधिकारी जनपदों में प्रत्येक स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें. सभी योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना शुरू की गई है.