लखनऊ:यूपी विधानसभा में का बजट सत्र का आज पांचवा दिन है. गुरुवार को योगी सरकार का बजट भी पेश हो गया. विधानपरिषद में गुरुवार को निषाद पार्टी के अध्यक्ष योगी सरकार के मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) फूट-फूट कर रोने लगे. वे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सरकार के कार्यकाल में हुई अपने भाई की हत्या और उसके बाद खुद को जेल में डाल दिए जाने की घटना को याद कर रहे थे.
यूपी विधानपरिषद में मंत्री संजय निषाद गुरुवार को फूट-फूट कर रोए. वे उस समय 7 जून 2015 को सपा सरकार के कार्यकाल में हुई घटना को याद कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि तब मेरे कार्यकर्ताओं पर गोली चलाई गई, जिसमें मेरे भाई की हत्या हो गई. मुझे 302 का बंदी बनाकर बेवजह जेल में रखा गया. तब सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरी सुध ली और हमारी जातियों के विकास के लिए सुध ली. उन्होंने सपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि ऐसे लोगों को देश में रहने का अधिकार नहीं है. ऐसे लोगों को प्रदेश में राजनीति करने का अधिकार नहीं है. तब हमें खूब प्रताड़ित किया गया था. मैं कैसे जिंदा हूं, केवल मैं जानता हूं.