लखनऊ: योगी सरकार के सभी मंत्री मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के साथ परिवहन निगम की वोल्वो बसों में बैठकर IIM (Indian Institutes of Management) के लिए रवाना हो गए हैं, जहां मंत्रियों के लिए क्लास लगाई जाएगी और उन्हें मैनेजमेंट में माहिर होने के टिप्स दिए जाएंगे.
IIM में 'पढ़ने' के लिए CM योगी के साथ रवाना हुआ मंत्रिमंडल - politics headlines
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके सभी मंत्री प्रबंधन और सुशासन सीखने के लिए IIM लखनऊ गए हैं. यहां सभी मंत्रियों के लिए प्रबंधन और सुशासन की क्लास लगाई जाएगी, जिसमें सभी लोग सरकार के कामकाज और योजनाओं के क्रियान्वयन 'सबका साथ-सबका विकास' की जो बीजेपी की अवधारणा है, उसको साकार करने के बारे में जानकारी हासिल करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके सभी मंत्री प्रबंधन और सुशासन सीखने के लिए मुख्यमंत्री आवास से IIM लखनऊ गए हैं. रविवार सुबह करीब 7:45 बजे सभी मंत्री मुख्यमंत्री आवास आए और मुख्यमंत्री के साथ जलपान किया. इसके बाद सभी परिवहन निगम की वोल्वो बसों में बैठकर IIM के लिए रवाना हो गए.
IIM लखनऊ में योगी सरकार के सभी मंत्रियों के लिए प्रबंधन और सुशासन की क्लास लगाई जाएगी, जिसमें सभी लोग सरकार के कामकाज और योजनाओं के क्रियान्वयन 'सबका साथ-सबका विकास' की जो बीजेपी की अवधारणा है, उसको साकार करने के बारे में जानकारी हासिल करेंगे. सभी को किस प्रकार से काम करना है, किस प्रकार से अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ कम समय में जनता तक पहुंचे, इसके बारे में मंत्रियों को पाठ पढ़ाया जाएगा.