लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने सोमवार को राजधानी से अयोध्या के लिए भ्रमण पर जाते समय मसौली और बनी कोटर विकासखंड के अंतर्गत जलालपुर और काशीपुर में चल रहे सिल्ट सफाई कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया.
निर्धारित अवधि में पूरा करें नहरों की सफाई का कामः महेंद्र सिंह - सिल्ट सफाई कार्य
राजधानी लखनऊ में जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने लालपुर और काशीपुर में चल रहे सिल्ट सफाई कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिल्ट सफाई का कार्य सही तरीके से किया जाए.
जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह
जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने मौके पर उपस्थित अभियंताओं को निर्देश दिया कि सिल्ट सफाई का कार्य 25 नवंबर तक गुणवत्ता के साथ हर हाल में पूरा कर लिया जाए. इसके साथ ही पुल और पुलिया के नीचे की मिट्टी भी निकाली जाए. पुल और पुलिया की रंगाई पुताई कराएं. निर्देश दिए कि जिन नहरों में सिल्ट सफाई की जा रही है उस पर सफाई करने वाले ठेकेदार और अधिकारी का नंबर भी दर्ज किया जाए.