उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP के पशुपालन मंत्री की निजी गाड़ी चुरा कर भाग रहे थे बदमाश, एक्सीडेंट हुआ तो भरतपुर में छोड़ भागे

उत्तर प्रदेश के पशुपालन मंत्री (Animal Husbandry Minister of Uttar Pradesh) लक्ष्मी नारायण चौधरी (Laxmi Narayan Choudhary) की मथुरा से चोरी हुई गाड़ी को पुलिस ने राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) से बरामद कर लिया है. लेकिन बीच रास्ते दुर्घटना होने के कारण उसे राजस्थान की सीमा में छोड़ भागे.

UP के पशुपालन मंत्री की निजी गाड़ी चुरा कर भाग रहे थे बदमाश
UP के पशुपालन मंत्री की निजी गाड़ी चुरा कर भाग रहे थे बदमाश

By

Published : Aug 5, 2021, 2:25 PM IST

भरतपुर/लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की निजी गाड़ी गुरुवार सुबह करीब 4 बजे मथुरा स्थित उनके निवास से चोरी हो गई. अज्ञात चोर उनके निवास से गाड़ी को चुराकर भरतपुर के रास्ते भाग रहे थे. लेकिन रास्ते में गाड़ी से दुर्घटना होने और जगह-जगह पुलिस की नाकाबंदी होने पर चोर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को भरतपुर में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस फिलहाल अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के मथुरा स्थित निवास से अज्ञात चोर गुरुवार सुबह 4 बजे गाड़ी चुरा कर भाग निकले. जब परिजन सुबह जागे तो उन्हें गाड़ी नहीं मिली. ऐसे में सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो कुछ अज्ञात चोर गाड़ी को चुराकर ले जाते हुए दिखाई दिए. मंत्री के परिजनों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने भरतपुर पुलिस से संपर्क करके नाकाबंदी कराई.

UP के पशुपालन मंत्री की निजी गाड़ी चुरा कर भाग रहे थे बदमाश

पढ़े:पलक झपकते ही गल्ले से पैसे उड़ा ले गई किशोरी, वीडियो वायरल

ऊंचा नगला के सहायक उप निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सूचना के बाद हमने तुरंत भरतपुर में जगह-जगह नाकाबंदी करा दी. इसी दौरान सूचना मिली कि जयपुर आगरा हाईवे पर एक अज्ञात गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त खड़ी हुई है. मौके पर जाकर जब देखा तो उत्तर प्रदेश के पशुपालन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की गाड़ी निकली. सूचना पाकर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का भांजा मनोज कुमार भी मौके पर पहुंच गया. अज्ञात चोर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए थे, जिनकी पुलिस तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details