नई दिल्ली: सोमवार को दिल्ली में 'जल समस्या, पब्लिक हेल्थ और सतत सुझाव' पर हो रही राष्ट्रीय कांफ्रेंस के बाद उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीच की.उन्होंने कहा कि राज्य में 'भू-जल संचयन अधिनियम' लागू करने जा रहे हैं. जिसके तहत सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूल, कॉलेज और विश्विद्यालय में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम होना अनिवार्य कर दिया जाएगा.
पानी बचाने का है नया कानून
उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य में योगी सरकार एक नया कानून लाने वाली है. जिसके तहत पानी बर्बाद करने पर किसी भी व्यक्ति को 10-20 लाख का जुर्माना और 5-7 साल की सजा का प्रावधान होगा. जो शिक्षा केंद्र इस प्रावधान को नहीं मानेगा उसकी मान्यता सरकार रद्द कर देगी और यदि उन्हें मान्यता मिल चुकी होगी तो उन्हें दोबारा मान्यता नहीं मिलेगी.
इसे भी पढे़ं:- जींद: चौधरी बीरेंद्र सिंह ने पत्नी प्रेमलता के साथ किया मतदान, बेटे बृजेंद्र भी रहे साथ