लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ के चेयरमैन, भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर पड़ियाना गांव में भोजन वितरण किया. लॉकडाउन के दौरान बेसहारा, असहाय, बुजुर्ग, महिलाओं को दैनिक जरूरत का सामान वितरण किया गया.
लखनऊ: बीजेपी के पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेंद्र तिवारी ने गरीबों को बांटा राशन
राजधानी लखनऊ में डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती के अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने गरीबों में भोजन का वितरण किया. उन्होंने अपने ऑफिस में करोना के कारण संकट में फंसे लोगों को राहत दिलाने के लिए कंट्रोल रूम बनवाया है.
गरीबों में बांटा गया राशन
भारतरत्न डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती के अवसर भोजन वितरण का कार्य किया गया. भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने कैम्प आवास पर पुष्पांजलि, आरती एवं प्रणाम कर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की. वीरेंद्र कुमार तिवारी ने 'हमारी बस्ती, कोरोना मुक्त बस्ती' का संकल्प दिलाया.
इसके साथ ही उन्होंने दलित बस्ती में रह रहे जरूरतमंदों को दाल, चावल, तेल, नमक सहित दैनिक जरूरत की वस्तुएं, मास्क, गमछा और हाथ साफ रखने के लिए साबुन वितरित किया. वीरेंद्र कुमार तिवारी कोरोना महामारी से लोगों को राहत दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अपने ऑफिस में करोना के कारण संकट में फंसे लोगों को राहत दिलाने के लिए कंट्रोल रूम बनवाया है.