लखनऊ: तीन महीने पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई सोनम किन्नर को राज्य किन्नर कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया है. उनको राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है. इस पर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है. साथ उन्होंने किन्नरों से अपील की है कि आम आदमी को न परेशान करें. जनता से भी उन्होंने अपील की कि किन्नरों के साथ किसी भी तरह की बदतमीजी न करें.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि किन्नर हो या जनता, अगर कोई भी बेवजह परेशान करेगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सपा पर भी हमला बोला. कहा कि सपा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जो कि केवल एक परिवार के इशारे पर चलती है. उन्होंने कहा कि वह 3 साल तक सपा में रही मगर किन्नर कल्याण के लिए एक भी निर्णय सपा की सरकार ने नहीं लिया.
भाजपा ने उन्हें 3 माह के भीतर ही न केवल सम्मानजनक जगह दी बल्कि संगठन में काम करने का मौका भी दिया. उन्होंने इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया. उन्होंने कहा कि आज हमारा किन्नर कल्याण बोर्ड एलजीबीटी समूह के लिए काम कर रहा है.
यह भी कहा कि हम कोशिश करेंगे कि किसी भी घर में अगर किन्नर लक्षणों के साथ कोई बच्चा पैदा होता है तो उसे घर से न निकाला जाए. उसके स्वास्थ्य और शिक्षा का पूरा खर्च हमारा बोर्ड उठाएगा. हम उसकी पूरी मदद करेंगे. कहा कि किन्नर समाज को बराबरी का दर्जा दिलाया जाए ताकि वह भी समाज के सामान्य नागरिक की तरह जीवन व्यतीत कर सकें.