उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने पहले ऑफिस में किया पूजा पाठ, फिर अफसरों को दिए ये निर्देश - lucknow latest news

प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने से पहले आज बापू भवन स्थित अपने कार्यालय में विधि-विधान से पूजा पाठ किया. इसके बाद अफसरों के साथ गेहूं खरीद की समीक्षा की और दिशा निर्देश दिए.

etv bharat
राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा

By

Published : Mar 30, 2022, 10:09 PM IST

लखनऊ : प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने से पहले बुधवार को बापू भवन स्थित अपने कार्यालय में विधि-विधान से पूजा पाठ की. इसके बाद अफसरों के साथ गेहूं खरीद की समीक्षा की और अफसरों को दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि गेहूं खरीद के लिए पर्याप्त क्रय केंद्रों की स्थापना की जाए. क्रय केंद्रों को इस प्रकार खोला जाए कि वे समानुपातिक रूप से किसानों के लिए सुविधाजनक उपलब्ध हों. उन्होंने कहा कि किसानों को गेहूं विक्रय करने के लिए अधिक दूरी न तय करनी पड़े और ऐसा भी न हो कि एक ही स्थान पर कई केंद्र स्थापित हो जाएं और कई स्थलों पर कोई केंद्र ही न रहे.

राज्य मंत्री ने कहा कि क्रय केंद्रों पर किसानों हेतु पीने के लिए पानी एवं बैठने आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत आच्छादन से छूटे हुये पात्र लोगों को पात्र गृहस्थी राशन कार्ड नियमानुसार निर्गत कर दिए जाएं. इसी प्रकार जो यूनिटें राशन कार्डों में जोड़ने हेतु अवशेष हैं, उन्हें भी नियमानुसार जोड़ दिया जाए.

पढ़ेंः क्या सपा को गच्चा देंगे चाचा! शपथ लेने के बाद शिवपाल ने सीएम योगी से की मुलाकात

उन्होंने कहा कि संबद्ध उचित दर दुकानों का व्यवस्थापन शीघ्र किया जाए. निलंबित उचित दर दुकानों पर निर्णय तथा रिक्त उचित दर दुकानों पर नियुक्तियां अभियान चलाकर पूर्ण की जाए. उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों को उचित दर दुकानों की नियुक्ति में प्राथमिकता प्रदान करने के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए इस समूहों को उचित दर दुकानों का आवंटन सुनिश्चित किया जाए. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत आच्छादित लाभार्थियों को आवश्यक वस्तुओं का पारदर्शी वितरण सुनिश्चित किया जाए. बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य, खाद्य आयुक्त तथा खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details