लखनऊ:उत्तर प्रदेश के जाने माने आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नवनीत सिकेरा ने कोरोना लक्षण दिखने के बाद अपना कोरोना सैंपल टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं कोरोना संक्रमण मिलने के बाद उनके संपर्क में आए हुए लोगों की सूची तैयार की जा रही है.
आईपीएस नवनीत सिकेरा और राज्यमंत्री कमला रानी कोरोना पॉजिटिव - ips navneet sekera
यूपी के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. वहीं राज्यमंत्री कमला रानी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. बीते दिनों कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. इसमें उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री कमला रानी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. बीते दिनों कोरोना के लक्षण दिखने के बाद अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्हें राजधानी लखनऊ स्थित पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती किया जा रहा है. वहीं संक्रमण मिलने के बाद राज्यमंत्री कमला रानी के संपर्क में आए हुए लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ में महिलाओं के आत्मदाह का मामला सोची-समझी साजिश: कमिश्नर सुजीत पाण्डेय