लखनऊःप्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने शुक्रवार को युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए आईटीआई चलो का नारा दिया. कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाए तथा स्वरोजगार से जोड़ा जाए.
ऑनलाइन की नौ मंडलों की कौशल प्रशिक्षण समीक्षा
कपिल देव अग्रवाल ने आज (शुक्रवार) जूम के माध्यम से आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट धाम, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, झांसी तथा कानपुर मण्डलों में दिए जा रहे कौशल प्रशिक्षण की समीक्षा की. कहा कि, कोविड संक्रमण के दृष्टिगत युवाओं को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाए. उन्होंने आनलाइन प्रशिक्षण को रूचिकर बनाने पर जोर दिया.
प्रशिक्षण में सुनाएं प्रेरणादायक कहानियां
राज्य मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को महापुरुषों से संबंधित रोचक जानकारी देने के साथ – साथ प्रेरणादायक कहानियां सुनाई जाएं. मंत्री ने प्रत्येक मंडल के संबंधित अधिकारी तथा प्राइवेट आईटी संचालक से वार्ता कर किए जा रहे कार्यों तथा प्रशिक्षण की जानकारी ली और सुझाव भी सुने.