लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मां रमा देवी का बुधवार को निधन हो गया. वह 99 वर्ष की थीं. मां रामा देवी पत्नी स्वर्गीय अल्लर सिंह का अंतिम संस्कार काशी के मणिकर्णिका महाश्मशान घाट पर हुआ. मुखाग्नि उनके बड़े बेटे श्रीपत सिंह ने दी. इस दौरान घाट पर भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
इससे पहले मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मां के अंतिम दर्शन करने के बाद अर्थी को कंधा दिया. क्षेत्र के आसपास के लोगों के साथ ही प्रदेश भर के कई जनप्रतिनिधि भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और अंतिम दर्शन किए. ढोल नगाडे़ के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई. मंत्री की मां के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और अन्य राजनीतिक दलों के लोगों ने भी शोक व्यक्त किया है.
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मां मिर्जापुर जिले के जमालपुर प्रखंड के ओरी गांव में रहती थीं. वह गांव में अपने बड़े बेटे श्रीपत सिंह के साथ रहती थीं. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की माता रामा देवी एक वर्ष से बीमार चल रही थीं. स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीटर पर मां के निधन की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है, "ईश्वर की इच्छा बड़ी प्रबल है, अंधकार में भी अपने विचारों और स्नेह से मेरा जीवन असीम रोशनी से भर देने वाली, मेरी दुनिया, मेरी पूज्य माताजी ने आज हम सब को छोड़कर इस संसार से विदा ली है, मैं उनके चरणों में नमन करता हूं… ॐ शांति!." मंत्री की मां की निधन की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया से लेकर उनके गांव तक लोग पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. पूरे जनपद के साथ ही क्षेत्र में शोक की लहर है.