उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Swatantra Dev Singh की मां का निधन, मणिकर्णिका महाश्मशान घाट पर बड़े बेटे श्रीपत सिंह ने दी मुखाग्नि - स्वतंत्र देव सिंह की मां निधन

उत्तर प्रदेश सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मां 99 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. काशी के मणिकर्णिका महाश्मशान घाट पर स्वतंत्र देव सिंह के बड़े भाई श्रीपत सिंह ने मुखाग्नि दी. मंत्री की मां के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और अन्य राजनीतिक दलों के लोगों ने भी शोक व्यक्त किया है.

Swatantra Dev Singh
Swatantra Dev Singh

By

Published : Mar 8, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Mar 8, 2023, 7:42 PM IST

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मां रमा देवी का बुधवार को निधन हो गया. वह 99 वर्ष की थीं. मां रामा देवी पत्नी स्वर्गीय अल्लर सिंह का अंतिम संस्कार काशी के मणिकर्णिका महाश्मशान घाट पर हुआ. मुखाग्नि उनके बड़े बेटे श्रीपत सिंह ने दी. इस दौरान घाट पर भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

मां रमा देवी के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह. फाइल फोटो

इससे पहले मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मां के अंतिम दर्शन करने के बाद अर्थी को कंधा दिया. क्षेत्र के आसपास के लोगों के साथ ही प्रदेश भर के कई जनप्रतिनिधि भी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और अंतिम दर्शन किए. ढोल नगाडे़ के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई. मंत्री की मां के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और अन्य राजनीतिक दलों के लोगों ने भी शोक व्यक्त किया है.

मां रमा देवी की अंतिम यात्रा में अर्थी को कंधा देते जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह.

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मां मिर्जापुर जिले के जमालपुर प्रखंड के ओरी गांव में रहती थीं. वह गांव में अपने बड़े बेटे श्रीपत सिंह के साथ रहती थीं. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की माता रामा देवी एक वर्ष से बीमार चल रही थीं. स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीटर पर मां के निधन की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है, "ईश्वर की इच्छा बड़ी प्रबल है, अंधकार में भी अपने विचारों और स्नेह से मेरा जीवन असीम रोशनी से भर देने वाली, मेरी दुनिया, मेरी पूज्य माताजी ने आज हम सब को छोड़कर इस संसार से विदा ली है, मैं उनके चरणों में नमन करता हूं… ॐ शांति!." मंत्री की मां की निधन की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया से लेकर उनके गांव तक लोग पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. पूरे जनपद के साथ ही क्षेत्र में शोक की लहर है.

स्वतन्त्र देव सिंह 5 भाई बहनों में तीसरे नम्बर के हैं. सबसे बड़े भाई ददन सिंह सरकारी विद्यालय से सेवानिवृत हो चुके हैं. दूसरे नंबर के श्रीपति सिंह दरोगा पद पर तैनात थे. तीसरे पर स्वतंत्र देव हैं. स्वतंत्र देव से छोटी उनकी दो बहने भोले सिंह और सुनीता सिंह है. स्वतन्त्र देव सिंह जब भी पूर्वांचल के दौरे पर होते थे तो अपनी मां का कुशलक्षेम जानने और उनसे आशीर्वाद लेने जरूर पहुंचते थे. साथ बैठकर मां का दुलार प्राप्त किया करते थे. रमा देवी घर पर ही रहती थीं. करीब एक वर्ष से बीमारी चल रही थी. कुछ दिन पहले ही स्वतंत्र देव सिंह अपनी मां से मिलने पैतृक गांव पहुंचे थे और उनका हालचाल लिया था.

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निधन पर शोक व्यक्त किया और स्वतंत्र देव सिंह से फोन पर बात कर सांत्वना व्यक्त की. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सहित कई अन्य नेताओं ने भी शोक जताया. सीएम योगी ने ट्वीट करके लिखा है कि "उ.प्र. सरकार में मेरे सहयोगी स्वतंत्र देव सिंह की पूज्य माताजी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति!"

ये भी पढ़ेंःHoli in Gorakhpur: बुलडोजर बरसा रहा रंग, लोगों में जबरदस्त दिख रहा क्रेज

Last Updated : Mar 8, 2023, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details