लखनऊ: राम भक्त अयोध्या के बारे में जिस प्रकार की भी कल्पना कर रहे होंगे उससे भी बेहतर और सुंदर अयोध्या बनाने की योजना योगी सरकार कर रही है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अस्तित्व में आने के साथ ही 2017 में दीपावली के अवसर पर दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित करके इसका आगाज किया.
योगी सरकार एक-एक कर कई परियोजनाएं अयोध्या में शुरू की गई. फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या किया गया. अब अयोध्या विकास तीर्थ परिषद के गठन की ओर सरकार अग्रसर है, ताकि संपूर्ण विकास अयोध्या का किया जा सके.
पहले की सरकार में नहीं शुरू हो सका था राम मंदिर का कार्य
योगी सरकार के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पहले की सरकार ने अयोध्या को प्रदेश की विकास से वंचित रखा. अयोध्या को विवाद का भूमि बनाकर विकास से कोसों दूर कर दिया. योगी सरकार आने के बाद पर्यटन की विभिन्न परियोजनाएं शुरू की गई. धर्मार्थ क्षेत्र की नगर विकास की पर्यटन की परियोजनाएं अयोध्या में शुरू की गई.
अयोध्या जी को अयोध्या नाम दिया गया. अयोध्या को नगर निगम बनाया गया. अभी भी पर्यटन के विभिन्न कार्य चल रहे हैं. अयोध्या को केंद्र में रखकर पूरे विश्व में उसके सम्मान के अनुरूप कार्यक्रमों की रचना की गई, जिसमें 2017 में ही पहला दीपोत्सव हुआ.