उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औद्योगिक मंत्री ने मांगी अफसर के कारनामों की रिपोर्ट तो CEO ने दी गलत जानकारी, अब होगी कार्रवाई - औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता

ग्रेटर नोएडा के तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधक पीके कौशिक की अनियमितता की गलत जानकारी साझा करने पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने नाराजगी जाहिर की है.

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी

By

Published : Aug 5, 2022, 9:22 PM IST

लखनऊ :यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ग्रेटर नोएडा में तैनात रहे वरिष्ठ प्रबंधक पीके कौशिक (वर्तमान में महाप्रबंधक नोएडा प्राधिकरण) की अनियमितता की जानकारी मांगी थी. लेकिन मंत्री को प्राधिकरण की ओर से गलत जानकारी उपलब्ध कराई गई. गलत जानकारी देने के संबंध में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने नाराजगी जाहिर की है. मंत्री ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस मामले में मंत्री नंदी ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा को पत्र भेजकर सही रिपोर्ट तलब करने के लिए कहा है. मंत्री ने संबंधित अधिकारी की तथ्यात्मक एवं सही जांच रिपोर्ट मांगी है. साथ ही गलत जानकारी देने के मामले में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा अमनदीप डुली द्वारा भ्रामक सूचना प्रेषित करने के लिए चेतावनी जारी की है.

बता दें कि औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र भेजकर पीके कौशिक महाप्रबंधक नोएडा प्राधिकरण तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधक ग्रेटर नोएडा की अनियमितता, फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी करने व प्रमोशन लेने और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों के बारे में जानकारी मांगी थी. लेकिन मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा की तरफ से भ्रामक व तथ्यहीन जानकारी वाली रिपोर्ट औद्योगिक विकास मंत्री को उपलब्ध कराई गई. इस पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की है, उन्होंने दुबारा मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र भेजा है.

मंत्री द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि संबंधित अधिकारी पीके कौशिक के खिलाफ जो जानकारी मांगी गई थी, उसमें तथ्यों को पूर्णतया छुपाते हुए पीके कौशिक को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में मांगी गई जानकारी सही तरीके से और तथ्यों के साथ उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने यह बात भी कही है कि 5 दिन के अंदर संबंधित अधिकारी पीके कौशिक की अनियमितता, उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की सही जानकारी एवं उनकी डिग्री का सत्यापन करते हुए स्पष्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए.

इसके अलावा मंत्री ने इस बात की नाराजगी जाहिर करते हुए पत्र में कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा मुझे भेजे जाने वाले पत्रों की जांच-पड़ताल नहीं की जाती है. ऐसी स्थिति में भविष्य के लिए यह निर्देशित किया जाता है कि मंत्री को भेजे जाने वाले सभी पत्र जांच के उपरांत मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा ही प्रेषित किए जाएं. साथ ही मंत्री नंदी ने अपने पत्र में कहा है कि ग्रेटर नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमनदीप डुली को भ्रामक सूचना प्रेषित करने के लिए चेतावनी जारी की जाए एवं इसकी प्रति चरित्र पंजिका में दर्ज करने के लिए अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक को भी प्रेषित करते हुए मुझे भी अवगत कराया जाए.

इसे पढे़ं- रक्षाबंधन पर सीएम ने महिलाओं को दिया निशुल्क बस सेवा का तोहफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details