उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्राथमिकता से हो किसानों की समस्याओं का निस्तारण: मंत्री मुकुट बिहारी - मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा

यूपी सरकार के मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने धान खरीद कार्य में लगे अधिकारियों, क्रय एजेंसियों और जिला प्रबंधकों को निर्देशित किया है. उन्होंने किसानों की समस्या का निस्तारण प्राथमिकता से करने के लिए कहा है.

etv bharat
मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा.

By

Published : Oct 31, 2020, 10:32 PM IST

लखनऊ:किसानों को धान क्रय केंद्रों पर किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने धान खरीद कार्य में लगे अधिकारियों, क्रय एजेंसियों और जिला प्रबंधकों को निर्देशित किया है. उन्होंने निर्देशित किया कि किसानों की धान खरीद से संबंधित कोई समस्या हो तो उसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराएं.

मंत्री ने अधिकारियों को दी चेतावनी

प्रदेश सरकार के मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों की धान खरीद समस्या में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाए जाने के लिए सहकारिता विभाग की तीन क्रय एजेंसियों पीसीएफ, पीसीयू, यूपी एसएस द्वारा 2010 क्रय केंद्रों को स्थापित कर धान खरीद की व्यवस्था की गई है.

मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि भारत सरकार के पोर्टल से पीएफएमएस के माध्यम से 72 घंटों के अंदर किसानों के खाते में सीधे धान का भुगतान किया जा रहा है. उन्होंने किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि क्रय केंद्र से टोकन प्राप्त कर निर्धारित तिथि पर धान विक्रय के लिए ले जाएं. साथ ही क्रय केंद्रों पर धान विक्रय के लिए ले जाने से पूर्व अपना ऑनलाइन पंजीकरण और राजस्व विभाग से सत्यापन कराकर खसरा-खतौनी की प्रति के साथ क्रय केंद्र पर धान विक्रय करने आएं. इससे उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

धान खरीद में बिचौलियों की सक्रियता की जानकारी होने के बाद प्रदेश सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया. इसी कड़ी में शनिवार को सहकारिता मंत्री ने आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए, ताकि किसानों को उनकी उपज का लाभ मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details