लखनऊ: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित 54वीं को-ऑपरेटिव यूनियन की वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि सहकारी बैंकों में किसानों को सस्ती दर पर ऋण उपलब्ध हो सके. साथ ही हमारी प्राथमिकता में किसान शामिल हैं और सरकार किसानों के लिए नई-नई योजनाएं ला रही है. इस मौके पर पुलवामा के शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई.
कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने लोगों से कहा कि काफी लोग सहकारिता के बारे में जानते नहीं हैं. वह कहते हैं कि हमें सहकारिता से क्या मतलब है? आप लोग उनके बीच जाएं और उन्हें समझाएं. उन्होंने कहा कि यह सहकारी बैंक ही है जो हर न्याय पंचायत तक पहुंच रखता है. बाकी किसी भी बैंक की पहुंच सभी तक नहीं है. साथ ही कहा कि हमें इस उद्देश्य के साथ चलना है कि हमें लाभ हो या न हो, लेकिन समाज को हम कैसे लाभ दे सकते हैं, इसका ध्यान रखना है.