उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कल्याण सिंह के निधन पर सियासत, मोहसिन रजा ने कहा 'तालिबानी सोच' - कल्याण सिंह के निधन पर सियासत

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भले ही इस दुनिया से रुखसत हो गए हो, लेकिन अब उनके नाम पर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने विपक्ष के नेताओं पर कल्याण सिंह को शोक व्यक्त नहीं करने पर आड़े हाथों लिया है. राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि देश में अब दो विचारधारा नजर आ रही है. एक जो राष्ट्रभक्त और रामभक्त के साथ दिखाई दे रही दूसरी जो तालिबान विचारधारा के साथ दिखाई दे रही है.

minister mohsin raza
कल्याण सिंह के निधन पर सियासत

By

Published : Aug 25, 2021, 1:42 PM IST

लखनऊ : पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भले ही इस दुनिया से रुखसत हो गए हो लेकिन अब उनके नाम पर सियासत शुरू हो गई है. कल्याण सिंह के निधन पर एक तरफ तिरंगे के अपमान को लेकर विपक्ष हमलावर है वहीं अब बीजेपी ने विपक्ष के नेताओं पर कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त नहीं करने पर आड़े हाथों लिया है. राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि देश में अब दो विचारधारा नजर आ रही है. एक जो राष्ट्रभक्त और रामभक्त के साथ दिखाई दे रही और दूसरी जो तालिबान विचारधारा के साथ दिखाई दे रही है.

राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने विपक्ष पर साधा निशाना


कल्याण सिंह के शोक सभा में कई पार्टी के नेताओं के नहीं पहुंचने पर भाजपा ने सियासत तेज कर दी है. इस मुद्दे पर बोलते हुए अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कोई सेकुलर नेता जो बात बात पर ट्वीट किया करते हैं उन्होंने ट्वीट तक करना पसंद नहीं किया. मोहसिन रजा ने विवादित टिप्पणी करते हुए विपक्ष को तालिबानी सोच रखने वाला और तालिबान से प्रेरित बताया.

इसे भी पढ़ें-दिवंगत कल्याण सिंह पर मचा सियासी घमासान, सपा के पवन पांडेय ने बीजेपी नेताओं से पूछे कई सवाल

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता कहां सो रहे हैं जो बात बात पर ट्वीट किया करते हैं. आम आदमी पार्टी के नेता भी सब कहीं खो गए. मोहसिन रजा ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कभी कल्याण सिंह का हाथ पकड़कर सरकार बना रहे थे, आज उन्होंने भी श्रद्धांजली सभा में जाना पसंद नहीं किया. इसके पीछे उनकी तालिबानी सोच दिखाई दे रही है, जिसका जवाब विपक्ष को देश की जनता को देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details