लखनऊ: योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि सुरक्षा देना हमारी सरकार का काम है. सुरक्षा से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा. सीएम योगी ने जो बात कही है, वो बिल्कुल सही है.
मोहसिन रजा ने कहा कि कानून को किसी को हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा. शरारती तत्वों ने हमारी मुस्लिम बहनों को गुमराह करके बाहर बिठाया है. वो प्रदर्शन कर रहीं हैं, लेकिन उनको नहीं पता वो किसलिए प्रदर्शन कर रही हैं. वो कह रही हैं उनको आजादी चाहिए, लेकिन आजाद देश में किस बात की आजादी चाहिए. इस पूरे मामले की जांच चल रही है. सुरक्षा एजेंसियां ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुई हैं.