लखनऊ:आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मॉब लिंचिंग वाले बयान पर एमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस ने पलटवार किया था. वहीं अब योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने मोहन भागवत के बयान की हिमायत करते हुए असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में मॉब लिंचिंग की वारदातें एक नहीं हजारों हुई हैं. जिसका सिलसिला आज तक जारी है.
देश में इन दिनों एक बार फिर से मॉब लिंचिंग को लेकर खूब बयान देखने को मिल रही है. जहां एक तरफ आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने मॉब लिंचिंग पर अपना बयान देते हुए कहा था कि मॉब लिंचिंग पश्चिमी तरीका है. देश को बदनाम करने के लिए भारत के संदर्भ में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. इस पर असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस ने जवाबी हमला किया था, लेकिन अब योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा भी मोहन भागवत के लिंचिंग वाले बयान को लेकर हिमायत करते नजर आए.