उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मॉब लिंचिंग को लेकर कांग्रेस और ओवैसी पर मोहसिन रजा ने किया जवाबी हमला - आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

मॉब लिंचिंग पर अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कि कांग्रेस के समय में मॉब लिंचिंग की वारदातें एक नहीं हजारों हुई हैं. जिसका सिलसिला आज तक जारी है.

मीडिया से बात करते राज्यमंत्री मोहसिन रजा.

By

Published : Oct 10, 2019, 3:59 AM IST

लखनऊ:आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मॉब लिंचिंग वाले बयान पर एमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस ने पलटवार किया था. वहीं अब योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने मोहन भागवत के बयान की हिमायत करते हुए असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में मॉब लिंचिंग की वारदातें एक नहीं हजारों हुई हैं. जिसका सिलसिला आज तक जारी है.

मीडिया से बात करते राज्यमंत्री मोहसिन रजा.

देश में इन दिनों एक बार फिर से मॉब लिंचिंग को लेकर खूब बयान देखने को मिल रही है. जहां एक तरफ आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने मॉब लिंचिंग पर अपना बयान देते हुए कहा था कि मॉब लिंचिंग पश्चिमी तरीका है. देश को बदनाम करने के लिए भारत के संदर्भ में इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. इस पर असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस ने जवाबी हमला किया था, लेकिन अब योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा भी मोहन भागवत के लिंचिंग वाले बयान को लेकर हिमायत करते नजर आए.

ये भी पढ़ें- पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर पर बोले अखिलेश यादव, कहा- पुलिस ने की हत्या

मोहसिन रजा ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस के समय में मॉब लिंचिंग की वारदातें एक नहीं हजारों हुई हैं. जिसका सिलसिला आज तक जारी है और हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इसको खत्म किया जाए. मॉब लिंचिंग शब्द ही कांग्रेस की देन है. इस दौरान मोहसिन रजा ने असदुद्दीन ओवैसी पर भी जवाबी हमला करते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के दिल में पाकिस्तान के लिए मोहब्बत जागती है. उनको पाकिस्तान में होने वाले अल्पसंख्यकों पर जुल्म नहीं दिखाई देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details