लखनऊ: बंगाल में प्रथम चरण के चुनाव के लिए प्रचार का गुरुवार को अंतिम दिन है. सीएम योगी भी बंगाल में चुनाव रैली करने में व्यस्त हैं. वहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर तीखे हमले किए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए भगवा आतंकवाद फैलाने की बात तक कह डाली. इस विषय पर ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि ममता बनर्जी हताशा में है क्योंकि इस बार बंगाल के चुनाव में हिंदुस्तानी दिखाई दे रहे हैं. घुसपैठिए अब गायब हो जाएंगे.
राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा मोहसिन रजा ने कहा कि "ममता को केवल घुसपैठियों की चिंता है यहां के हिंदुस्तानियों की नहीं. वह लगातार संस्कृति पर प्रहार कर रही हैं. उन्हें सीएम होते हुए खुद दूसरे मुख्यमंत्री का सम्मान करना चाहिए और इस तरह की बातें करके वह अपनी लोकप्रियता पर धब्बा लगा रही हैं.
'टुकड़े-टुकड़े गैंग की सदस्य हैं ममता बनर्जी'
अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टुकड़े-टुकड़े गैंग की सदस्य बताते हुए कहा कि वह तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं. बंगाल में जिस तरीके से भाजपा के माहौल को देखकर वह हताशा और निराशा से घिर चुकी है. उन्हें केवल घुसपैठियों की चिंता है. वह लगातार हिंदुस्तान की संस्कृति पर प्रहार कर रही हैं. इस बार बंगाल की जनता उनको माफ नहीं करेगी, जिस तरीके से सीएम योगी की जनसभाओं में भीड़ पहुंच रही है, उससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.
'सीएम योगी की जनसभाओं से परेशान हैं ममता दीदी'
मोहसिन रजा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की जनसभाओं में जिस तरीके से भीड़ जुट रही. इससे पता चलता है कि उन्हे अपार जनसमर्थन मिल रहा है. इससे ममता बनर्जी परेशान हैं. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के कदम जहां भी पड़ते हैं. वहां भाजपा के लिए अच्छा होता है. इस बार अब बंगाल में कमल खिलेगा."