लखनऊ: मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन के बयान को लेकर अब विवाद खड़ा होता दिखाई दे रहा है. भाजपा पर आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के युवा घेरा कार्यक्रम में दिए गए बयान को लेकर अब भाजपा एसटी हसन पर हमलावर हो गई है. योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने सपा सांसद ने बयान को राम भक्तों को धमकाने वाला बताते हुए सपा पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया.
मंत्री मोहसिन रजा ने कहा, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रही सपा - मुरादाबाद सपा सांसद एसटी हसन
राजधानी लखनऊ में सपा सांसद के बयान पर पटलवार करते हुए मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि सपा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि सपा सांसद ने राम भक्तों को धमकाने वाला बयान दिया है.
मुरादाबाद स्तिथ अपने कैंप में मंगलवार को सांसद एसटी हसन सपा के युवा घेरा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के पास बड़ा ही अच्छा हथियार है. उसके पास हिंदू-मुस्लिम फार्मूला है, जिस कारण भोले भाले लोग धार्मिक भावनाओं में आकर वोट दे देते हैं. सपा सांसद ने कहा कि अब राम मंदिर का मसला खत्म हो गया है, लेकिन भाजपा के लोग जब चंदा लेने निकलेंगे तो चंद बिके हुए मुसलमानों से यह पथराव करा देंगे. पथराव के बाद उनके साथ जो हश्र हुआ, वह मध्य प्रदेश में आपने देखा है. सांसद ने कहा कि धर्म की राजनीति करने से रोजी रोटी नहीं मिल सकती है. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास कर रही सपा
प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने गुरुवार को इस मामले पर बोलते हुए कहा कि यह वही लोग हैं, जो मुलायम सिंह सरकार के दौरान कार सेवकों पर गोलियां चलाई थी. अब यही लोग पथराव करने की धमकी दे रहे हैं. राज्यमंत्री ने कहा कि यह राम भक्तों को धमकाने वाली बात है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अपना स्टैंड साफ करना चाहिए कि वह राम मंदिर निर्माण के साथ हैं या विरोध में. मंत्री ने कहा कि यह बयान प्रदेश और देश में सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का एक प्रयास हैं.