उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा, धोनी का क्रिकेट में है बहुमूल्य योगदान - suresh raina

महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर यूपी के राज्यमंत्री और क्रिकेट खिलाड़ी रहे मोहसिन रजा ने कहा कि धोनी का भारतीय क्रिकेट में बहुमूल्य योगदान है, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा.

etv bharat
राज्यमंत्री मोहसिन रजा .

By

Published : Aug 16, 2020, 12:19 AM IST

लखनऊ:भारतीय टीम के दो स्टार खिलाड़ियों ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना के संन्यास लेने के एलान के बाद क्रिकेट प्रेमियों की प्रतिक्रिया आने लगी. यूपी सरकार के राज्यमंत्री और पूर्व क्रिकेटर मोहसिन रजा ने कहा कि खिलाड़ियों के संन्यास लेने पर उनकी शानदार पारी को हमेशा याद किया जाएगा.

मोहसिन रजा ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी एक शानदार विकेटकीपर, फिनिशर बल्लेबाज, बेहतरीन फील्डर, गोल्डन आर्म बॉलर, कूल कप्तान और हर दिल अजीज इंसान हैं. धोनी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है लेकिन क्रिकेट की दुनिया में उन्होंने अपनी जो छाप छोड़ी है. उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि धोनी ने देश को टेस्ट मैच, एक दिवसीय मैच और 20-20 क्रिकेट में विश्व विजेता बनाया है. भारतीय क्रिकेट धोनी के योगदान को हमेशा याद करेगा और विश्व क्रिकेट को उनके मार्गदर्शन का इंतजार रहेगा.

उन्होंने कहा कि आशा है कि धोनी देश के क्रिकेट का नाम और गौरव बढ़ाने हेतु शीघ्र ही सबके बीच अपने क्रिकेट के अनुभव को साझा करते हुए दिखाई देंगे. राज्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से धोनी ने मैदान में रहकर देश को विश्व चैंपियन बनाया है. उसी तरह से मैदान में बैठकर भारत को विश्व विजेता बनाने का काम करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details