लखनऊ: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान का रविवार को 73 साल की उम्र में निधन हो गया. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री चेतन चौहान की हालत कुछ समय से काफी गंभीर चल रही थी, वो पिछले महीने 12 जुलाई को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए थे. डॉक्टरों के अनुसार उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. वो गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे.
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा. 'साथी को खो दिया'
शुक्रवार रात को अचानक से उनकी तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई और इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखने का फैसला किया. रविवार को उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुनकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मैंने आज खेल जगत से लेकर मंत्री परिषद तक के साथी को खो दिया.
'नेक दिल इंसान थे चेतन'
कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के निधन पर बोलते हुए मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि चेतन चौहान एक नेक दिल इंसान, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर, सांसद, उत्तर प्रदेश सरकार में खेल मंत्री रहे व अन्य विभागों के मंत्री रहे. वह मंत्री परिषद में हमारे साथी रहे हैं. उन्होंने अपने क्रिकेट और राजनैतिक जीवन दोनों से ही देशसेवा की है. चेतन चौहान के देहांत की दुःखद सूचना से आहत हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दे. परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे.
मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि हमने कोरोना की वजह से अपने दो मंत्रियों को खोया है. यह बहुत खतरनाक वायरस है. समस्त प्रदेशवासियों से अपील है कि कोरोना वायरस से अपना बचाव करें.