उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री मोहसिन रजा बोले, सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड पर नहीं हो रहा यकीन - सुशांत सिंह की मौत पर बोले मोहसिन रजा

यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर कहा कि वह एक बेहतरीन कलाकार थे. लेकिन उन्होंने आज एक ऐसा अभिनय किया, जिसकी संभावना नहीं थी और किसी को भी ऐसा यकीन नहीं था.

etv bharat
राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर व्यक्त किया शोक.

By

Published : Jun 14, 2020, 5:23 PM IST

लखनऊ: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत की खबर से फिल्मी जगत के साथ ही सियासी गलियारों में भी शोक की लहर है. अभिनेता के अचानक मौत की खबर आने पर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने दुख जताते हुए कहा कि सुशांत एक बेहतरीन कलाकार थे, लेकिन आज उन्होंने एक ऐसा अभिनय निभाया है, जिसका हम सबको अब तक विश्वास नहीं हो रहा है.

राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर जताया दु:ख.

फिल्मी जगत के उभरते हुए मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, उनके नौकर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मीडिया में सुशांत सिंह राजपूत के मौत की खबर आते ही, उनके फैंस और फिल्मी जगत में दु:ख का माहौल छा गया. मोहसिन रजा ने कहा कि अभिनेता के मौत की खबर सुनकर बेहद दु:ख हुआ. उन्होंने कहा कि सुशांत ने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर फिल्म जगत में अपनी मजबूत पहचान बनाई थी. उन्होंने कई ऐसे किरदार निभाए, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. उन्हें एक दमदार युवा कलाकार के रूप में हमेशा याद किया जाएगा. राज्यमंत्री ने कहा कि अभिनेता ने महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म में भी किरदार निभाया था, जिसके लिए दर्शकों ने उनकी काफी प्रशंसा की थी. अभिनेता का अचानक जाना फिल्म जगत और देश के लिए एक बड़ी क्षति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details