उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजनीति के लिए घटनाओं का इंतजार करती है कांग्रेस: मंत्री मोहसिन रजा - minister mohsin raza commented on priyanka gandhi

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के सोनभद्र दौरे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग जारी है. योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा का कहना है कि कांग्रेस और उनके नेता कभी मुद्दों की राजनीति नहीं करते बल्कि घटनाओं की राजनीति करते हैं और घटनाओं के होने का इंतजार करते हैं.

राज्यमंत्री, मोहसिन रजा

By

Published : Aug 13, 2019, 2:28 PM IST

लखनऊ:कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के सोनभद्र दौरे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में तनातनी का माहौल है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस कभी मुद्दों की राजनीति नहीं करती है. सोनभद्र की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और उससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि कांग्रेस इस पर राजनीति करने से अभी बाज नहीं आ रही है.

राज्यमंत्री, मोहसिन रजा.

इसे भी पढ़ें :- लखनऊ में प्रदेश सरकार की कस्टम हायरिंग योजना अधर में अटकी

मुद्दो पर राजनीति नहीं कर रही है कांग्रेस

  • सोनभद्र में हुए नरसंहार के बाद प्रियंका गांधी घटनास्थल पर जा रही थीं तो उन्हें यूपी पुलिस ने रोक दिया था.
  • वह एक बार फिर सोनभद्र जाकर पीड़ित परिवारों से मिलेंगी, लेकिन उनके इस दौरे पर भी राजनीति शुरू हो गई है.
  • कांग्रेस और उनके नेताओं की खासियत है कि इन लोगों ने कभी मुद्दों की राजनीति नहीं की है.
  • कांग्रेस के नेताओं ने घटनाओं की राजनीति की है और घटनाओं के होने का इंतजार करते हैं.
  • अगर राजनीत मुद्दों की होती तो आज जिस प्रकार देश तरक्की की तरफ बढ़ रहा है, यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था.
  • कांग्रेस और उनके नेताओं की राजनीति यहीं है कि वह किसी घटना का सहारा लेते हैं.
  • बीजेपी की कोशिश होती है कि ऐसी घटनाएं न हो और उसे रोकने का प्रयास करती है.
  • योगी सरकार पूरी तरह से प्रदेश के विकास को लेकर सजग है और वह काम भी कर रही है.
  • मोहसिन रजा ने कहा कि कांग्रेस को राजनीति करने के बजाय माफी मांगनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details