लखनऊ:आज पूरे देश में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ ईद उल अजहा का पर्व मनाया जा रहा है. वहीं योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने लखनऊ के परागनारायण इलाके स्थित राजकीय बालग्रह में पहुंचकर नन्हें बच्चों संग बकरीद का पर्व मनाया. इस दौरान उनकी पत्नी और दोनों बच्चें भी साथ मौजूद रहे.
लखनऊ: मंत्री मोहसिन रजा ने अनाथ बच्चों संग मनाई बकरीद - मंत्री मोहसिन रजा
प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने लखनऊ के परागनारायण इलाके स्थित राजकीय बालग्रह में पहुंचकर नन्हें बच्चों संग बकरीद का त्योहार मनाया. इस दौरान उनकी पत्नी और दोनों बच्चे भी साथ मौजूद रहे.
![लखनऊ: मंत्री मोहसिन रजा ने अनाथ बच्चों संग मनाई बकरीद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4114454-thumbnail-3x2-luck.bmp)
मंत्री मोहसिन रजा ने अनाथ बच्चों संग मनाई बकरीद
मंत्री मोहसिन रजा ने अनाथ बच्चों संग मनाई बकरीद
मंत्री मोहसिन रजा ने अनाथ बच्चों संग मनाई बकरीद-
- प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने गरीब बच्चों संग बकरीद मनाई.
- लखनऊ के परागनारायण इलाके स्थित राजकीय बालगृह पहुंचकर नन्हें बच्चों संग बकरीद का पर्व मनाया.
- इस दौरान मंत्री मोहसिन रजा ने बालग्रह में मौजूद बच्चों को चॉकलेट बांटे.
- इस खास मौके पर मंत्री के साथ उनकी पत्नी और दो बच्चे भी मौजूद रहे.
- बकरीद पर होने वाली कुर्बानी के खर्चे को बचाकर बाढ़ पीड़ीतों की मदद करने का एलान भी किया.
ईद उल अजहा सैक्रीफाइस का पर्व है. हम यहां इसलिये आये हैं क्योंकि हमें इनके लिये सैक्रीफाइस करना चाहिये ,जिनके आगे पीछे कोई नहीं है. हमारे यहां आने से बच्चे काफी खुश हैं इन्होने अपनी फर्माइश भी कर डाली की इन्हें मूवी देखना है.
-मोहसिन रजा, राज्यमंत्री, यू.पी सरकार