उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री मोहसिन रजा इस साल नहीं मनाएंगे ईद, कोरोना पीड़ितों की करेंगे मदद - मोहसिन रजा

यूपी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कोरोना के कारण प्रदेश में बिगड़ते हालात को देखते हुए इस साल ईद नहीं मनाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि वे इस बार कोरोना पीड़ितों की ज्यादा से ज्यादा मदद करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना पीड़ितों और गरीबों की मदद करने की अपील की है.

etv bharat
मोहसिन रजा.

By

Published : May 6, 2021, 6:30 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कोरोना संकट को देखते हुए इस साल ईद नहीं मनाने का फैसला लिया है. रमजान के महीने के खत्म होते ही मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा पर्व ईद-उल-फितर आता है, लेकिन इस वर्ष महामारी की तबाही ने देश में लोगों से इस पर्व की खुशियां भी छीन ली हैं.

नहीं मनाएंगे ईद
कोरोना महामारी से प्रदेश में रिकॉर्ड मौतों से हाहाकार मचा है और लोग अपने करीबियों की मौत का मातम मना रहे हैं. ऐसे में मंत्री मोहसिन रजा ने इस बार ईद-उल-फितर का पर्व नहीं मनाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वह ईद के मौके पर कोरोना पीड़ितों की ज्यादा से ज्यादा मदद करेंगे और यही उनके लिए सबसे बड़ी ईद होगी.

देशवासियों से की अपील
मंत्री मोहसिन रजा ने गुरुवार को मुस्लिम समाज के साथ पूरे देश के लोगों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा कोरोना पीड़ितों की मदद करें. समाज सेवा में किया गया यह कार्य किसी के परिवार को खुशियों से भर देगा. यदि किसी परिवार का व्यक्ति आपकी मदद से स्वस्थ हो जाएगा तो उसके परिवार के लिए यह बड़ी ईद होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details