उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री मोहसिन रजा ने मोदी सरकार के पढे़ कसीदे, गिनाईं ये खूबियां - यूपी न्यूज

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने ईटीवी भारत से कई मुद्दों पर अपने विचार साझा किए. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट.

मंत्री मोहसिन रजा.

By

Published : Aug 13, 2019, 11:51 PM IST

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने देश और प्रदेश की पहले की सरकारों पर सवाल खड़े किए. उन्होंने विश्वास जताया कि मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है. गरीब, असहाय, कमजोर वर्ग के लोगों की सुनवाई हो रही है. उनके लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं. बीजेपी सरकार में अल्पसंख्यकों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है. सरकारों के स्तर पर यह तब्दीली आने में सात दशक लग गए. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें भारत से नहीं कहीं और से चला करती थीं.

पिछली सरकारों ने नहीं ली अल्पसंख्यकों की सुध
योगी सरकार के राज्यमंत्री मोहसिन रजा कहते हैं कि सन 1947 से आज तक अगर आप देखें तो एक टाइप्ड सरकार चलती थी या यूं कहें जिसको विदेश से संचालित किया जाता था, लेकिन अभी एक बड़ा बदलाव आया है. अल्पसंख्यक समाज की बात करें तो पहली बार मोदी सरकार में जो योजनाएं बन रही है वह सीधे जनता तक पहुंच रही हैं. पिछली सरकारों ने अल्पसंख्यकों के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्रा कमेटी की रिपोर्ट क्यों नहीं हुई लागू
सच्चर कमेटी आई और रंगनाथ मिश्रा कमेटी आप ने ही बैठाई थी उसकी रिपोर्ट आई लेकिन उसे लागू नहीं किया गया. सवाल उठता है क्यों नहीं लागू किया गया. इसका मतलब यही है कि आप मुसलमानों को हाशिए पर डालकर उनका वोट ले रहे थे. मोदी सरकार की तरह उनको मुख्यधारा में लाने की आपकी मंशा नहीं थी.

मोहसिन रजा से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

बिना भेदभाव के किया अल्पसंख्यकों का विकास
बीजेपी सरकार में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को दबाए जाने के आरोप पर मोहसिन रजा ने कहा कि इन लोगों के पास कुछ और काम नहीं है. हमारी सरकार जब विपक्ष में थी तब भी यह लोग यही बात कहते थे. आज जब हम सत्ता में हैं तो भी यही बात कह रहे हैं. दोनों चीजें कैसे हो सकती हैं बीजेपी सरकार सत्ता में है उसने बिना भेदभाव के अल्पसंख्यक समुदाय का विकास किया है.

कांग्रेस के पास राजनीति के आलावा नहीं है दूसरा काम
कांग्रेस सरकार ने अल्पसंख्यकों का शोषण किया था इसलिए इन्हें डर है कि मोदी जी की योजनाएं मुसलमानों तक पहुंच रही हैं. यह भी अगर हमसे अलग हो गया तो हमारी राजनीति खत्म हो जाएगी. इनके पास गंदी राजनीति करने के सिवा कुछ भी नहीं है. उन्होंने विकास तो किया ही नहीं,अगर कुछ काम किया होता तो आज विकास का रोना नहीं रोना पड़ता.

बीजेपी मुसलमानों को मुख्यधारा से जोड़ा
बीजेपी सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए क्या किया इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो भी योजनाएं चलाईं. उन सब में अल्पसंख्यक भी शामिल हैं उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसके लिए भी प्रयास किए गए हैं. जन धन योजना, पीएम ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, मुद्रा योजना और कौशल विकास के तहत मुसलमानों को मुख्यधारा से जोड़ा गया.

हकीकत यह है कि इन लोगों ने गरीबों के लिए कभी सरकार ही नहीं चलाई. अगर गरीबों के लिए सरकार चलाई होती तो इन्हें आज गांव-गांव नहीं घूमना पड़ता. यह इंतजार करते हैं कि कोई घटना हो जाए, जिस पर कांग्रेस राजनीति कर सके.

वक्फ संपत्तियों को किया ऑनलाइन
सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से संतुष्टि के सवाल पर मोहसिन रजा कहते हैं कि हम संतुष्ट हैं. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी से अपेक्षा भी करते हैं कि जिस तरह से योजनाएं बन रही हैं, जमीन पर उतर रही हैं उससे लोगों का विकास होगा. जिस प्रकार से मोदी सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े वक्फ संपत्तियों को ऑनलाइन किए जाने का कदम उठाया. स्वाभाविक है कि इस कदम से अल्पसंख्यक समुदाय को लाभ होगा. कांग्रेस ने तो कभी संज्ञान नहीं लिया था, लेकिन मोदी जी ने इसका संज्ञान लिया. उन्हें पता है कि वक्फ संपत्तियों का विकास होने से गरीब मुसलमानों का विकास होगा.

सबका साथ-सबका विकास पर करते हैं काम
मदरसों में आधुनिक शिक्षा प्रदान करने का निर्णय बीजेपी सरकार ने लिया दरअसल बीजेपी चाहती है कि अल्पसंख्यक समुदाय देश की विकास की मुख्यधारा से जुड़े कांग्रेस ने कभी नहीं चाहा कांग्रेस हमेशा वोट बैंक की राजनीति करती रही मुसलमानों को वोट बैंक बनाए रखा. वह चाहती थी कि मुस्लिम हमेशा वोट बैंक बने रहें इसके लिए उन्हें शिक्षा से दूर रखा. कांग्रेस ने कभी अल्पसंख्यक समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने का काम नहीं किया. उन्हें पता था कि मदरसों में पढ़कर ये मुख्यधारा से नहीं जुड़ेंगे, लेकिन हम 'सबका साथ-सबका विकास' और लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने की बात करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details