लखनऊ: राजधानी लखनऊ के कैंट विधानसभा के हो रहे उपचुनाव में योगी सरकार के वरिष्ठ मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ इंडियन पब्लिक स्कूल वोट देने पहुंचे. वहीं मतदान केन्द्र पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश चंद्र तिवारी ने भी अपने परिवारजनों के साथ जनता इंटर कॉलेज के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने इस मौके पर दावा किया कि चुनाव में जीत भाजपा की होगी.
वोट डालने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी सुरेश चंद्र तिवारी और वरिष्ठ मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह. वोट के माध्यम से दे रहे बधाइयांधारा 370 हटने के बाद पूरे देश में लोगों के बीच उत्साह देकने को मिल रहा है. देश की जनता मोदी और योगी को धारा 370 हटने के बाद वोट के माध्यम से धन्यवाद बोल रही है. हर तरफ उत्साह का माहौल है, जहां-जहां भी चुनाव हो रहे हैं भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सभी सीटें जीत रहे हैं और विपक्ष की कोई टक्कर नहीं है. मान सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर उपचुनाव शुरू हो गया है.
वहीं रामपुर और जलालपुर सीट भी भारतीय जनता पार्टी जीत रही है, विपक्ष का कहीं भी उत्तर प्रदेश में अब खाता नहीं खुलेगा.
इसे भी पढ़ें:- यूपी में 11 सीटों पर उपचुनाव जारी, 41 लाख मतदाता करेंगे 109 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
वोट देने पहुंचे मंत्री
कैंट विधानसभा के उपचुनाव में मंत्री महेंद्र सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और उनके साथ बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उपचुनाव में सुबह 9:00 बजे तक 3.7% मतदान हो चुका है. चुनाव में राजधानी लखनऊ के लोगों में कुछ कम ही उत्साह देखने को मिल रहा है, लोग धीरे-धीरे करके वोट देने पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.