उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोदी ने भारत को शक्तिशाली और मजबूत देश बनाया : डॉ. महेंद्र सिंह - यूपी न्यूज

लखनऊ के इटौंजा में आयोजित भाजपा की एक जनसभा में ग्राम विकास मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मोदी ने भारत को शक्तिशाली और मजबूत बनाया है.

डॉ. महेंद्र सिंह ने जनसभा को किया संबोधित.

By

Published : Apr 24, 2019, 10:27 PM IST

लखनऊ: यूपी के ग्राम विकास मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह बुधवार को मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार सांसद कौशल किशोर के समर्थन में इटौंजा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया न खाएंगे न खाने देंगे. कांग्रेसी दाल भात नहीं खाते हैं टू जी एस्पेट्रम खाते हैं, कोयला खाते हैं.

डॉ. महेंद्र सिंह ने जनसभा को किया संबोधित.

प्रदेश के ग्राम विकास मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी जी ने एक नारा दिया एक भारत, श्रेष्ठ भारत. कांग्रेसियों का नारा है बांटो और राज करो इसलिये मोदी जी का कोई मुकाबला नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रसिया, अमेरिका, चाइना के बाद भारत को दुनिया में चौथा शक्तिशाली देश बनाने का काम किया है. मजबूत देश बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा हमारे प्रधानमंत्री का नारा है सबका साथ सबका विकास, जबकि आप लोग जानते हो कांग्रेस का नारा है अपना विकास बाकी सबका विनाश.

ABOUT THE AUTHOR

...view details