लखनऊ: प्रदेश सरकार महिलाओं को कुशल बनाकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रही है. व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. मंगलवार को प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विभाग द्वारा आगामी 100 दिनों में किए जाने वाले कार्यों का प्रेजेंटेशन अपने सरकारी आवास पर देखा. उन्होंने कहा कि महिलाओं से संबंधित कोर्स का व्यापक प्रचार-प्रसार कर उन्हें आईटीआई से जोड़ा जाए.
कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव ने कहा कि आईटीआई में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी करायी जाएं ताकि आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को प्रशिक्षण के साथ-साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके. उन्होंने कहा कि आईटीआई में प्रवेश से लेकर रिजल्ट तक की समय सारिणी तैयार की जाए. उसी के अनुरूप कार्य किया जाए ताकि आईटीआई छात्रों को समय से प्रशिक्षण व उनको सर्टिफिकेट प्राप्त हो सकें. उन्होंने कहा कि आईटीआई में प्रवेश लेने वाले छात्रों को शत-प्रतिशत रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न कंपनियों से संपर्क कर लगातार जिलास्तर पर रोजगार मेले आयोजित किए जाएं.