उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री कपिल देव अग्रवाल बोले- प्रदेश के 150 राजकीय आईटीआई को किया जाएगा अपग्रेड

अलीगंज में प्रादेशिक प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र आईटीआई परिसर में अनुदेशकों एवं कार्यदेशकों के लिए प्रशिक्षण (Aliganj ITI training started) का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम को मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने संबोधित किया.

Aliganj ITI training started
Aliganj ITI training started

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 9:07 PM IST

लखनऊ :यूपी सरकार युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा देकर समृद्ध भारत की कल्पना को साकार करने में जुटी है. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण देकर उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में हुनरमंद बनाया जा रहा है. आईटीआई में कार्यरत अनुदेशक एवं कार्यदेशक युवाओं को आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण इस तरह से दें कि वह उस तकनीक में विशेषज्ञ बनकर रोजगार देने वाले बन सकें.

प्रशिक्षण शिविर में दिया जाएगा प्रशिक्षण.

आधुनिक तकनीक में दक्ष बनेंगे युवा :ये बातें प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कही. वह प्रादेशिक प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र आईटीआई परिसर अलीगंज में अनुदेशकों एवं कार्यदेशकों के लिए प्रशिक्षण के शुभारंभ के अवसर पर संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड से एमओयू हुआ है. इससे प्रदेश के 150 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ा जा रहा है. इन आईटीआई में पढ़ने वाले युवाओं को आधुनिक तकनीक में दक्ष बनाने के लिए यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो रहा है. इस अवसर पर मिशन निदेशक रमेश रंजन, निदेशक प्राविधिक डीके सिंह, अपर निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन मनपाल सिंह शहीद विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

अनुदेशक वह कार्यदेशक समझें जिम्मेदारी :मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि आज युवाओं को रोजगार पाने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बनाया जा रहा है. इसके लिए युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए तकनीकी क्षेत्र से जुड़ी बड़ी कंपनियों को लाने का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने में आईटीआई की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिए अनुदेशक व कार्यदेशक अपने दायित्व का जिम्मेदारी से निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही या काम में शीतलता मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईटीआई में रोजगारपरक ट्रेड में हुनरमंद बनने के साथ ही रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाए.

क्रम वाइज दिए जाएंगे प्रशिक्षण :टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड प्रदेश के 150 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रत्येक संस्थान के अनुदेशक व कार्यदेशक को प्रशिक्षण दे रहा है. सभी 150 आईटीआई से 50-50 अनुदेशकों व कार्यदेशकों का प्रशिक्षण शुरू किया गया है. प्रदेश में कुल 900 अनुदेशकों व कार्यदेशकों को विशेष रूप से एक-एक लांग टर्म कोर्स के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसके पहले चरण में बेसिक डिजाइनर एंड वर्चुअल वेरिफिर व एडवांस सीएनजी मशीनिंग टेक्नीशियन का प्रशिक्षण होगा. दूसरे चरण में आर्टीशन यूजिंग एडवांस्ड टूल एंड इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स एंड डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग टेक का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के बाद असेसमेंट के आधार पर ग्रेडिंग करते हुए सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा.

रक्तदान करने पर बढ़ाया हौसला :मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आईटीआई परिसर अलीगंज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 02 अक्टूबर के बीच चल रहे आयुष्मान भव पखवाड़े, पं. दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर आईटीआई स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान मानव समाज के लिए महत्वपूर्ण है. यह अपशिष्ट रक्त का उपयोग करके अनेक बीमारियों के इलाज में भी मदद करता है, यह एक सामाजिक जिम्मेदारी है.

यह भी पढ़ें :राजकीय आईटीआई विश्व बैंक महिला में शुरू हो रहे 8 शॉर्ट टर्म कोर्स, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

अगर बनना है रेडियोलॉजी तकनीशियन तो महज 40 रुपये प्रतिमाह में यूपी की इस आईटीआई से करें कोर्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details