उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों में परिवर्तन की हो रही शुरुआत: सतीश द्विवेदी - लखनऊ समाचार

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश मुक्त शैक्षिक पोर्टल विकल्प लांच किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं से सरकारी स्कूलों में परिवर्तन की शुरुआत हो रही है.

lucknow latest news
उत्तर प्रदेश मुक्त शैक्षिक पोर्टल विकल्प लांच

By

Published : Jan 8, 2021, 5:26 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के 75 जिलों के लिए गुरुवार को उत्तर प्रदेश मुक्त शैक्षिक पोर्टल विकल्प लांच किया गया. बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश द्विवेदी ने ओईआर विकल्प पोर्टल के डैशबोर्ड पृष्ठ का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न प्राइवेट कंपनियों की मदद से सरकारी स्कूलों में परिवर्तन की शुरुआत की जा रही है.

उत्तर प्रदेश मुक्त शैक्षिक पोर्टल विकल्प लांच करते डॉ. सतीश द्विवेदी.

ओईआर विकल्प पोर्टल के डैशबोर्ड पृष्ठ का किया अनावरण
निशातगंज स्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने ओईआर विकल्प पोर्टल के डैशबोर्ड पृष्ठ का अनावरण किया. इस मौके पर बेसिक शिक्षा मंत्री डाॅ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सीखने की उपलब्धि और वैचारिक क्षमता के परिदृश्य को बेहतर बनाने के लिए नई-नई योजनाओं को लागू करने पर विचार किया जा रहा है.

बुनियादी शिक्षा में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन
उन्होंने कहा कि विभिन्न प्राइवेट कंपनियों की मदद से सरकारी स्कूलों में परिवर्तन की शुरुआत की जा रही है. इस पहल से विभिन्न मॉडल व्यापक रूप से उपलब्ध होंगे. बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि एचसीएल फाउंडेशन जैसे संगठनों के सहयोग से ही प्रदेश की बुनियादी शिक्षा में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन लाया जा सकता है. इस अवसर पर निदेशक बेसिक शिक्षा डॉ. सर्वेंद्र विक्रम सिंह, समुदाय एचसीएल फाउंडेशन आलोक वर्मा, निदेशक राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान ललिता प्रदीप, ऑपरेशन हेड योगेश कुमार समेत शिक्षक आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details