लखनऊ: बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. इस दौरान शिक्षकों के वेतन निर्गत में लापरवाही करने के कारण गाजीपुर के बीएसए और लेखाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए.
बेसिक शिक्षा मंत्री ने की अधिकारियों संग बैठक, गाजीपुर BSA और लेखाधिकारी पर गिरी गाज - बेसिक शिक्षा विभाग
बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने मंगलवार को वाराणसी, विंध्याचल और प्रयागराज मंडल के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश भी दिए.
बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी
इसे भी पढ़ें-दुनिया में आए थे साथ...कोविड ने बर्थडे पर छीन ली एक साथ जिंदगी
यह निर्देश किए गए हैं जारी
- अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्राप्त शिक्षकों के अंतिम भुगतान प्रमाण पत्र (LPC) भेजने में देरी करने वाले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.
- मृतक शिक्षकों एवं कर्मचारियों के देयकों के तत्काल भुगतान का निर्देश दिया.
- मंत्री ने 69 हजार भर्ती के अंतर्गत नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्र के सत्यापन और वेतन भुगतान की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इस प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया.
- सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों के पेंशन, जीपीएफ और बीमा के अविलंब भुगतान का निर्देश दिया.
- जांच के उपरांत फर्जी पाए गए शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर और रिकवरी की कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया.
- नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर ऑपरेशन कायाकल्प में पुनः तेजी लाने का निर्देश दिया.
- मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड से संबंधित किसी भी कार्यों में गर्भवती महिला शिक्षकों या ऐसी शिक्षिकाएं जिनके छोटे बच्चे हैं तथा बीमार शिक्षकों की ड्यूटी न लगाई जाए.