लखनऊ:'इन ब्लॉक' कंपनी के जरिए स्वदेशी फोन बनाकर बेचने के मामले में प्रदेश के कौशल विकास मंत्री के भाई का नाम सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. राजनीतिक दलों ने भाजपा पार्टी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने कौशल विकास मंत्री कपिल देव की बर्खास्तगी की मांग की है.
पीएम तथा यूपी सीएम के फोटो का किया दुरुपयोग. मंत्री कपिलदेव की बर्खास्तगी की मांग
एक्टिविस्ट डॉक्टर नूतन ठाकुर ने कहा कि यूपी के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए. नूतन ठाकुर ने मंत्री कपिल देव के भाई ललित अग्रवाल तथा अन्य के खिलाफ थाना हजरतगंज में दर्ज मुकदमे की विवेचना सीबीआई को देने की मांग की है. साथ ही इस पूरे प्रकरण को प्रवर्तन निदेशालय को संदर्भित करने की मांग भी की है.
स्वदेशी फोन के नाम पर आमजन से धोखाधड़ी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा पीएम नरेन्द्र मोदी को भेजी गई शिकायत में नूतन ने कहा कि दारोगा दिनेश कुमार शुक्ला द्वारा लिखवाये गए इस मुकदमे में अभियुक्तगण 'इन ब्लॉक' कंपनी के जरिए आमजन को छलने का काम करने जा रहे थे. अभियुक्तों ने स्वदेशी मोबाइल के साथ पीएम तथा यूपी सीएम के फोटो का दुरुपयोग किया है.
मुकदमे में लिखे गए आधे अधूरे तथ्य
नूतन ठाकुर ने कहा कि पुलिस द्वारा मुकदमे में आधे-अधूरे तथ्य लिखे गए हैं. उन्होंने कहा कि जानबूझ कर ललित अग्रवाल के बड़े भाई कपिलदेव अग्रवाल तथा अन्य मंत्री व विधायक का बचाव किया गया है. इस मामले में कपिलदेव अग्रवाल शुरू से ही काफी सक्रिय रहे हैं तथा उन्होंने एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने नोएडा में इसकी लॉन्चिंग की थी. जिसे मंत्री सहित लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी ने भी फेसबुक पर पीएम तथा सीएम के फोटो के साथ अपने फेसबुक पर शेयर किया था.
मोबाइल कांड की सीबीआई व ईडी जांच की मांग
नूतन के अनुसार इस कथित मोबाइल लॉन्चिंग के माध्यम से काला धन सफेद करने की बात भी कही जा रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस जानबूझ कर मंत्री तथा विधायक का बचाव कर रही है. उन्होंने कहा सही तौर पर पुलिस विवेचना कर मामले की गंभीरता को समाप्त कर उसे रफा-दफा करना चाहती है. उन्होंने इस प्रकरण की विवेचना सीबीआई को दिए जाने व इस मामले को ईडी को देने के साथ ही कपिलदेव अग्रवाल को मंत्रिमंडल से हटाये जाने की मांग की है.