उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंदियों के खाने में मिली कोई कमी तो होगी सख्त कार्रवाई: धर्मवीर प्रजापति - etv bharat up news

योगी सरकार में कारागार एवं होमगार्ड विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने जेल में कैदियों के खाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर जेल में कैदियों के खाने में किसी प्रकार की कोई कमी मिलती है तो संबंधित जेलर व जेल अधीक्षक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

धर्मवीर प्रजापति
धर्मवीर प्रजापति

By

Published : Jun 10, 2022, 7:37 AM IST

Updated : Jun 10, 2022, 7:56 AM IST

कन्नौज:उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार एवं होमगार्ड विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति इत्रनगरी पहुंचे. गंगा दशहरा पर्व पर राज्यमंत्री ने महादेवी गंगा घाट पर आरती पूजन किया. इस दौरान घाट को दीपकों से सजाया गया. राज्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि परम सौभाग्य है कि गंगा दशहरा पर्व पर गंगा आरती करने का अवसर मिला. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर बंदियों के खाने में किसी प्रकार की कोई मिली तो संबंधित जेलर या जेल अधीक्षक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते मंत्री धर्मवीर प्रजापति.

गंगा आरती में शामिल हुए राज्यमंत्री
गंगा दशहरा की संध्या पर कारागार एवं होमगार्ड विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने कन्नौज के महादेवी गंगा घाट पर आरती कर पूजा अर्चना की. पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि गंगा दशहरा पर्व पर मां गंगा आरती करने का अवसर मिला. यहां पर नमामि गंगे हमारे संगठन की एक शाखा है. उनके द्वारा गंगा आरती का आयोजन किया गया. हमें हर त्योहार से कुछ न कुछ सीखना चाहिए. किसानों के प्रति हमारी सरकार व प्रधानमंत्री कटिबद्ध है.

किसानों के प्रति जो भी संभव प्रयास होगें हमारी सरकार करेगी. किसानों से सभी की उदर पूर्ति होती है. किसान हमारे अन्नदाता है. उनका ध्यान रखना. यह हमारी विशेष जिम्मेदारी है. बुलडोजर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसी की हिम्मत नहीं है कि कोई भी उत्तर प्रदेश का माहौल खराब करे. जो माहौल खराब करने का प्रयास करेगा. सरकार उसके साथ सख्ती से पेश आएगी. उत्तर प्रदेश में योगा दिवस पर होमगार्ड विभाग व कारागार विभाग योग करेंगे. जेल में गायत्री मंत्र का उच्चारण होने पर बंदी बहुत खुश है.

धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि बाराबंकी जेल में निरीक्षण के दौरान कैदियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया. जब उनसे पूछा तो कैदियों ने बताया कि जेल में गायत्री मंत्र के उच्चारण का निर्देश दिया जब भी मानसिक स्थिति गड़बड़ हुई तो गायत्री मंत्र के उच्चारण से मानसिक शांति मिली है. आजीवन कारावास कैदियों को मुख्यमंत्री ने उपहार दिया है. पहले कोई आजीवन कारावास की सजा पूरी करनी पड़ी थी. 16 साल या 20 साल की सजा पूरी करनी पड़ी थी. उसके बाद 60 साल आयु भी निर्धारित थी. अब 60 साल वाला नियम खत्म कर दिया गया है. अब सिर्फ आजीवन कारावास की सजा काटने के बाद कैदी घर जा सकेगा. अब 60 साल तक उसे बाहर जाने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

खाने में मिली कमी तो जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई
राज्यमंत्री ने कहा कि बंदियों के खाने में अगर कहीं भी कोई कमी देखी जाएगी और जो भी वहां जेलर या जेल अधीक्षक होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा. कैदियों के खाने से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. कैदियों के खाने की व्यवस्था ठीक हो, मानक के अनुसार हो इसका ध्यान अपने कार्यकाल में रखेगें. कारागार में माताओं के साथ 2-3 साल के बच्चे है. उनके पढ़ाई, खाने व खेलने कूदने के लिए विशेष ध्यान देने काम किया है.

इसे भी पढे़ं-राज्यमंत्री ने शादी से इनकार करने वाले दूल्हे पर दर्ज कराया केस, पीड़ित युवती की गुहार पर कार्रवाई

Last Updated : Jun 10, 2022, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details