यमकेश्वर/श्रीनगरः उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) ने शुक्रवार को यमकेश्वर विकासखंड के अंतर्गत महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी (Guru Gorakhnath Mahavidyalaya Bithyani) में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक ली. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समुचित व्यवस्था जल्द पूरी करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आयोजित कार्यक्रम में लोगों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था करें. उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं से मुलाकात कर उनकी पढ़ाई व्यवस्था की जानकारी भी ली.
यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंत्री धन सिंह रावत ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल में शौचालय, विद्युत, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं पहले ही पूरा करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि लोगों के आने-जाने हेतु अलग-अलग रास्ते बनाएं, जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. इसके अलावा उन्होंने अतिथियों के लिए भव्य व सुंदर मंच बनाने का भी निर्देश दिया.