उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री दारा सिंह ने की विभागीय समीक्षा, चिड़ियाघर में पुख्ता सुरक्षा के दिए निर्देश - उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री

उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने शनिवार को सभी जिला वन अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय समीक्षा की. उन्होंने सभी जिला वन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी चिड़िया घरों में जीव-जंतुओं की सुरक्षा के साथ ही कर्मचारियों की थर्मल जांच पर विशेष ध्यान दिया जाए.

minister dara singh
मंत्री दारा सिंह

By

Published : Apr 18, 2020, 10:07 PM IST

लखनऊः वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने शनिवार को वन विभाग के अफसरों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अधिकारी काम करें.

चिड़िया घरों में कोरोना को लेकर सारी व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से संपादित कराई जाएं. 25 करोड़ वृक्ष लगाने के लक्ष्य की प्रगति रिपोर्ट की भी वन मंत्री ने समीक्षा की और अफसरों को इस पर अभी से काम शुरू करने के निर्देश दिए.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
मंत्री दारा सिंह चौहान ने सभी अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना के दौरान ठीक ढंग से काम करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विभागीय कामकाज संपादित कराएं.

कर्मचारियों का रखें खयाल
उन्होंने कहा कि चिड़िया घरों में भी बेहतर व्यवस्थाएं करें. जीव-जंतुओं की सुरक्षा के साथ ही कर्मचारियों की सुरक्षा का भी ख्याल रखा जाए. इनकी थर्मल जांच और सैनिटाइजेशन का काम भी बेहतर तरीके से कराया जाना सुनिश्चित करें.

मंत्री ने लॉकडाउन की वजह से बेहतर हुए पर्यावरण और प्रदूषण कम करने को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहतर रहे उसको लेकर अभी से कार्य योजना बनाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details