लखनऊ :हज की तैयारियां देशभर के साथ उत्तर प्रदेश में भी तेज़ी के साथ शुरू हो गई हैं. हज के सफर में अभी भले ही समय हो, लेकिन उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने महत्वपूर्ण बैठक बुलाकर पवित्र यात्रा से जुड़े इंतजाम और हज पर जाने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के काम शुरू कर दिए हैं.
सोमवार को विधान भवन में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और योगी सरकार में मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने हज व मदरसों को लेकर अधिकारियों संग अहम बैठक की. उच्च स्तरीय इस बैठक में निर्देश दिये गए कि हज यात्रा के संबंध में समस्त प्रबंधकीय व्यवस्थायें निर्धारित समय में पूर्ण की जायें और कई हज आवेदकों द्वारा आवेदन की तिथि बढ़ाये जाने के अनुरोध के दृष्टिगत हज-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 20 मार्च, 2023 से बढ़ाकर दिनांक 31 मार्च, 2023 करने के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार को पत्र प्रेषित किया जाये. इसके साथ ही प्रदेश के समस्त ज़िलों के हज यात्रियों के लिए स्थानीय स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण व आरटीपीसीआर कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही भी की जाये.