लखनऊ: कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की है. उन्होंने मध्य विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को त्वरित गति से पूरा करने और निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्वक किए जाने के निर्देश दिए. साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे सीवर कार्य के कारण खुदी हुई सड़कों का कार्य 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया.
दरअसल, शनिवार को विधानसभा क्षेत्र स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मध्य विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को त्वरित गति से पूरा किया जाए और पहले से चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए. निर्धारित समय सीमा के अन्दर कार्यों को पूर्ण कराया जाए. इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन सड़कों, नालियों एवं सीवर लाइनों के कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करें ताकि आम नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें.
समीक्षा के दौरान मंत्री ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कैसरबाग, लालबाग, रिवरबैंक कॉलोनी की निर्माणाधीन सड़कों का कार्य समयबद्ध पूर्ण कर लिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों की सूची तत्काल उपलब्ध कराई जाए. बटलर पैलेस एवं मकबरा पार्क के सौन्दर्यीकरण का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाए.
इस दौरान मंत्री ब्रजेश पाठक ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगातार चल रहे सीवर कार्य के कारण खुदी हुई सड़कों का कार्य पूरा न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और सम्बन्धित अधिकारियों को सड़कों का निर्माण 31 मार्च तक हर दशा में पूर्ण करने के निर्देश दिये. निर्धारित अवधि के अन्दर सड़कों के निर्माण में किसी भी प्रकार की कमी पायी गई तो सम्बन्धित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस बैठक में सचिव एलडीए पवन गंगवार, अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, लखनऊ स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर पीयूष मौर्य, जीएम जल संस्थान एसके वर्मा, मुख्य अभियन्ता नगर निगम सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.