लखनऊ: रामपुर जिला प्रशासन के द्वारा सपा नेता और रामपुर से सांसद आजम खां के खिलाफ लगातार मुकदमे दर्ज कराने का काम किया जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि जो लोग मुकदमा दर्ज करा रहे हैं, उन्हें धमकाने का काम आजम खां करते रहे हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत करते कानून मंत्री ब्रजेश पाठक. वहीं कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में लोगों को न्याय नहीं मिल पाया. सपा सांसद आजम खां पर काफी संख्या में मुकदमे दर्ज होने के बाद उनकी गिरफ्तारी के सवाल पर कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा.
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि रामपुर में समाजवादी पार्टी के शासनकाल में जिस ढंग से तत्कालीन नेता ने काम किया पूरा रामपुर त्राहि-त्राहि कर रहा है. आजम खां ने मारपीट की, जमीन कब्जा किया और लूटने का काम किया. इस तरह की आ रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मुकदमे दर्ज हुए हैं. ये मुकदमे उन्हीं के समाज के लोगों ने दर्ज कराएं हैं.
इसे भी पढ़ें:-4 अक्टूबर को तीन दिन के दौरे पर लखनऊ आ सकती हैं प्रियंका गांधी
कानून मंत्री ने कहा कि जो शिकायतें आ रही हैं, सरकार उन पर गंभीरता से विचार कर रही है. आजम खां पर कड़ी कार्रवाई कर और गरीबों को न्याय दिलाना सरकार की प्राथमिकता है. कानून अपना काम कर रहा है और पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है. आजम खां को इस कार्रवाई का सामना करना चाहिए.