बदायूं: जनपद में चिकित्सा स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने नगर विकास राज्यमंत्री के साथ जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने कोरोना से जंग लड़ रहे मरीजों का खास ख्याल रखने के निर्देश जारी किये.
जनपद में चिकित्सा स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के साथ जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वार्ड में घूमकर मरीजों का हाल जाना. जिला अस्पताल के कुछ वार्डों में अव्यवस्था मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई. व्यवस्था सुधारने के निर्देश जारी किए. इसके साथ ही उन्होंने एक्स-रे रूम में जाकर रजिस्टर भी चेक किया.