उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शहरों में पटरी दुकानदारों के लिए बनाए जाएंगे वेंडिंग जोन: आशुतोष टंडन - urban development in up

योगी सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में सूडा मुख्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान नगर विकास मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, शेल्टर होम वा पटरी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाने की समीक्षा की.

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन

By

Published : Jan 17, 2021, 12:11 AM IST

लखनऊ: प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने राजधानी में स्थित सूडा (राज्य नगरीय विकास अभिकरण) मुख्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव दीपक कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने अधिकारियों को शेल्टर होम स्थापित करने के लिए धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल, सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, निर्माणाधीन भवनों व उद्योगों के निकट चयनित करने का निर्देश दिया, जिससे प्रवासी मजदूरों को शेल्टर होम की तलाश में भटकना न पड़े. इसके साथ ही नगर निकायों के माध्यम से नागरिकों को रोजगार परक बनाने के लिए दो लाख तक का कर्ज लाभार्थियों को दिलाने को कहा.

पटरी दुकानदारों के लिए बनाए जाएंगे वेंडिंग जोन
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि प्रदेश भर के पटरी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे, जिससे पटरी दुकानदारों को समस्याओं का सामना न करना पड़े.

'प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी' की हुई समीक्षा
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने 'प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी' की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि आवासों के निर्माण कार्य को 2022 तक पूरा कर सभी योग्य परिवारों वालों को घर उपलब्ध करा दिया जाए, जिससे सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को समय से पहले पूरा किया जा सके. नगर विकास मंत्री ने बताया कि अब तक 16,81,915 आवास स्वीकृत हुए हैं, जिसमें से 6,43,223 आवासों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. शेष 10,42,747 आवासों का निर्माण जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details