उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेयजल और सीवरेज परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करें: मंत्री आशुतोष टंडन - sewerage project

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने शुक्रवार को 'अमृत योजना' के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान मंत्री आशुतोष टंडन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, उनका लोकार्पण कराया जाए.

urban development minister ashutosh tandon
urban development minister ashutosh tandon

By

Published : Jun 5, 2021, 10:01 AM IST

लखनऊ: प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने शुक्रवार को 'अमृत योजना' के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही पेयजल और सीवरेज की चल रही परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने योजना के खर्च, उपलब्धियों और प्रगति पर चर्चा की. प्रस्तावित परियोजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया.

पूरी हो चुकी परियोजनाओं का कराया जाए लोकार्पण
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, उनका लोकार्पण कराया जाए. लंबित परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर निकाय निदेशालय लखनऊ में हुई इस बैठक में अमृत योजना के अंतर्गत निर्माण किए जाने वाले नए नलकूपों के निर्माण पर भी चर्चा की गई एवं नलकूपों के निर्माण को लेकर डीप बोरिंग किए जाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ. रजनीश दुबे की ओर से दिए गए.

समय सीमा के भीतर पूरे हों कार्य
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएं. 'अमृत योजना' की स्वीकृत परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी जोन के अधीक्षण अभियंता व मुख्य अभियंता संग भी वार्ता की गई, जिसमें पेयजल योजना, पेयजल पुनर्गठन योजना एवं सीवरेज आदि योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही मंत्री ने बैठक में योजनाओं के वित्तीय खर्च पर विशेष तौर पर चर्चा की.

इसे भी पढ़ें:-World Environment Day: ज्यादा की लालच में बेजान हो रही खेती वाली जमीन

86 परियोजनाओं के लिए दिए गए लक्ष्य
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने दिसंबर 2021 तक 86 योजनाओं को महीनावार लक्ष्य निर्धारित करके पूरा करने के निर्देश दिए. बैठक में अमृत योजनाओं के तहत पूरी हुई योजनाओं का लोकार्पण जल्दी ही करवाए जाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में अपर मुख्य सचिव नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन डॉ. रजनीश दुबे, सचिव नगर विकास विभाग अनिल कुमार (तृतीय) एवं अनुराग यादव, संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम संजय खत्री, नगरीय निकाय निदेशालय निदेशक शकुन्तला गौतम मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details