लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन (गोपाल जी) (minister ashutosh tandon) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जब हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में 4.5 साल पहले बनी थी तब लखनऊ स्वच्छता के मामले में 269वे नंबर पर था. स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की रैंकिंग सूची (swachh survekshan 2021) में लखनऊ इस बार 12वें नंबर पर आया है. इसके अलावा भी लखनऊ ने अन्य कई पुरस्कार जीते हैं. उन्होंने कहा कि अब हमारा लक्ष्य अगले वर्ष लखनऊ को टॉप थ्री शहरों में शामिल करवाना होगा.
मंत्री आशुतोष टण्डन ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को लागू करने में यूपी में नंबर एक पर है. 17 लाख आवासों का निर्माण किया जा रहा है. पीएम स्वनिधि योजना में भी यूपी अव्वल है. 10 लाख स्ट्रीट वेंडर इसमें पंजीकृत हैं. आठ लाख स्ट्रीट वेंडर की ग्रांट स्वीकृत हो चुकी है. सात लाख वेंडर को धन आवंटित किया जा चुका है.
स्मार्ट सिटी (smart city) में भी हम अव्वल हैं. उत्तर प्रदेश में 10 स्मार्ट सिटी विकसित की जा रही हैं. सात नगर निगम जो बचे हुए हैं वहां राज्य स्तर पर स्मार्ट सिटी विकसित की जाएंगी. इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर बन चुके हैं. सालिड वेस्ट मैनेजमेंट पर काम किया जा रहा है.
आशुतोष टंडन ने कहा कि 4.5 साल पहले ऐसा वक्त था जब लखनऊ स्वच्छता में 269वें स्थान पर आया था. अब हम 12वें नंबर पर हैं. अगले साल में टॉप थ्री पर आ जाएंगे. हम इंदौर की तर्ज पर चल रहे हैं और दिनों-दिन बेहतर काम कर रहे हैं.