उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में 60 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू, नगर विकास मंत्री ने दिखाई हरी झंडी - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने रविवार को लखनऊ में 60 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर इनके संचालन का शुभारंभ किया. इन इलेक्ट्रिक बसों के उद्घाटन के बाद निर्धारित रूटों पर बसों का संचालन शुरू हो गया है. लखनऊ को आवंटित कुल 100 बसों में से अभी केवल 60 बसें ही आई हैं, 40 बसों का आना बाकी है.

लखनऊ में 60 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू
लखनऊ में 60 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू

By

Published : Dec 19, 2021, 9:43 PM IST

लखनऊ : सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड लखनऊ की तरफ से रविवार को शहरवासियों के लिए एक बड़ी सौगात दी गई. प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने 60 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर उनके निर्धारित रूटों के लिए रवाना किया.

भारत सरकार के भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय ने लखनऊ को कुल 100 इलेक्ट्रिक बसें आवंटित कीं हैं. इन इलेक्ट्रिक बसों से यात्रियों को भारी राहत मिलने वाली है. बता दें कि इन इलेक्ट्रिक बसों का किराया साधारण बसों के किराए के बराबर है.

लखनऊ में 60 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू

बसें पूरी तरह से आरामदायक और वातानुकूलित हैं. इसके चलते ये बसें यात्रियों की पसंदीदा बन गईं हैं. इस मौके पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि यह बसें यात्रियों के लिए बेहद आरामदायक हैं. बसें पर्यावरण के अनुकूल भी हैं. लिहाजा वातावरण भी अच्छा रहेगा.

बता दें कि जुलाई में इन बसों के ट्रायल के बाद दो नवंबर को शहर में करीब 10 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कर दिया गया था. उस दौरान मंत्री जी उद्घाटन करने से चूक गए थे. हालांकि अब जबकि 100 में से 60 बसें आ चुकी हैं.

सोमवार से शहर में 50 अतिरिक्त बसों का संचालन भी शुरू हो रहा है, मंत्री जी ने इसका विधिवत उद्घाटन किया है. हालांकि इसे चुनावी नजरिए से भी देखा जा रहा है क्योंकि चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में राजनेता इस तरह के किसी भी उद्धाटन से चूंकना नहीं चाहते. हालांकि अभी 40 और बसों का आना शेष है. ये बसें अब चरणबद्ध तरीके से आएंगी.

यह भी पढ़ें- यूपी में उपयोगी मुख्यमंत्री बताने के लिए खर्च किए गए 300 करोड़ः सतीश मिश्रा

बता दें कि इलेक्ट्रिक बसों के शुभारंभ के मौके पर मंत्री आशुतोष टंडन के साथ लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, मंडलायुक्त रंजन कुमार, लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पल्लव कुमार बोस व सिटी बस से जुड़े अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details