बिजनौर:यूपी के परिवहन मंत्री और बिजनौर जिला पंचायत चुनाव के प्रभारी अशोक कटारिया ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत का दावा किया है. रविवार को अशोक कटारिया बिजनौर डाक बंगले में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे. उन्होंने दावा किया कि आने वाले जिला पंचायत चुनाव में बिजनौर जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी साकेन्द्र चौधरी ही विजयी होंगे.
उन्होंने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद की जीत के लिए 29 जिला पंचायत सदस्य की जरूरत है, जबकि 13 जिला पंचायत सदस्य उनके पास अपने मौजूद हैं. बाकी निर्दलीय जीतकर आए पंचायत सदस्यों का भी उन्हें समर्थन मिल रहा है. इस तरह से उनके पास 31 से 32 जिला पंचायत सदस्य हैं, जो उनके पास पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं. उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में हर हाल में भाजपा का प्रत्याशी जीत हासिल करेगा.