लखनऊ: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारियों के कोरोना वायरस को लेकर किए जा रहे दावे खोखले साबित हो रहे हैं. गुरुवार को परिवहन मंत्री अशोक कटारिया कोरोना वायरस के नियंत्रण को लेकर विभाग द्वारा किए जा रहे उपायों और कार्यों का जायजा लेने आलमबाग बस अड्डे पहुंचे थे.
लखनऊ: मंत्री के जाते ही खोखले साबित हुए कोरोना वायरस की रोकथाम दावे - परिवहन मंत्री अशोक कटारिया
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कोरोना वायरस के नियंत्रण को लेकर विभाग द्वारा किए जा रहे उपायों और कार्यों का जायजा लेने आलमबाग बस अड्डे पहुंचे. जहां जाकर के परिवहन मंत्री ने यात्रियों से बात की है.
कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए आलमबाग बस अड्डे का जायजा लिया गया.
हम मैनपुरी तक जा रहे हैं. अभी तक नहीं कोई स्पाइस करने आया और न ही गंदगी साफ करने. गंदगी आपके सामने पड़ी हुई है. सफाई तो दूर की बात यहां सीट पर कपड़ा भी नहीं मारा गया है. यहां यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है. यह सब केवल समाचार में दिखाया जाता है.
यात्री